महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स इश्यू के ज़रिये ₹750 करोड़ जुटाने की मंज़ूरी दे दी है। कंपनी के अनुसार, इस फंड का इस्तेमाल मुख्यतः महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और उसकी कुछ सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज़ों के पूर्ण या आंशिक भुगतान (पूर्ण/आंशिक) के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।