रिलायंस पावर का शेयर सोमवार को एक बार फिर 4.98% के उछाल के साथ अपर सर्किट लगाते हुए एनएसई पर ₹48.66 पर बंद हुआ। 17 सितंबर को ₹31.40 के भाव पर बंद होने के बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और 9 कारोबारी दिनों में शेयर में करीब 55% का उछाल आया है।