स्मॉलकैप स्टॉक प्राइम फोकस लिमिटेड के शेयर सोमवार को 10% चढ़ गए। शुक्रवार को भी शेयर में इतनी ही तेज़ी आई थी। आगामी फिल्म 'रामायण' के लिए प्राइमरी प्रोडक्शन हाउसेस में से एक इस कंपनी पर फिल्म के अभिनेता रणबीर कपूर का भी दांव है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी और मधु केला के फंड ने भी इसके शेयर खरीदे हैं।