लखनऊ (यूपी) के मलिहाबाद में आम की 300+ प्रजातियां विकसित करने वाले 'मैंगो मैन' पद्मश्री हाजी कलीम उल्लाह खान ने इस वर्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर आम की नई प्रजाति का नामकरण किया है। उन्होंने 'राजनाथ आम' नाम रखने का कारण बताते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा...लोग उनके प्यारे स्वभाव के कारण उनके करीब आते हैं।"