Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
राजनाथ सिंह ने शेयर किया ब्रह्मोस मिसाइल की खूबियां गिनाने वाला वीडियो
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 11 May, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर ब्रह्मोस मिसाइल की खूबियां गिनाने वाला वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "‘ब्रह्मोस’ अपने आप में एक ‘मेसेज’ है।" इस मिसाइल को ज़मीन, समुद्र और हवाई प्लैटफॉर्म से दिन-रात व किसी भी मौसम में दागा जा सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, भारत ने पाकिस्तान पर पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया है।
read more at X