राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, ताज़ा रुझानों में बीजेपी 3 सीटों (खींवसर, देवली-उनियारा व झुंझुनूं), कांग्रेस 2 सीटों (रामगढ़ व दौसा) और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) 2 सीटों (सलूंबर व चौरासी) पर आगे चल रही है। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था।