महाराणा कुंभा ने महमूद खिलजी पर जीत की खुशी में 15वीं (1440-1448) शताब्दी में चित्तौड़गढ़ स्थित 9 मंज़िला विजय स्तंभ बनवाया था। करीब 122 फीट ऊंचे इस स्तंभ में 157 सीढ़ियां हैं और इस पर हिंदू देवी व देवताओं की मूर्तियां अलंकृत की गई हैं। इस स्तंभ को राजस्थान पुलिस ने प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया है।