Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
राजस्थान में एक शख्स के 4 बच्चों की खेलने के दौरान तालाब में डूबने से हुई मौत
short by श्वेता यादव / on Thursday, 10 July, 2025
राजस्थान के जैसलमेर में एक तालाब में डूबने से एक शख्स के 4 बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों में 12 और 10 वर्षीय दो लड़के और 8 व 6 वर्षीय दो लड़कियां शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी बच्चे घर के पास खेल रहे थे और खेलते-खेलते वे गांव के पास बने तालाब की तरफ चले गए।