राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2024 के गणित विषय का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों व अलग-अलग वर्गों के लिए कट-ऑफ सूची जारी की गई है। सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 231.32, ओबीसी के लिए 211.87, ईडब्ल्यूएस के लिए 198.51, एससी के लिए 159.42, एसटी के लिए 162.77 अंक रहा।