जैसलमेर (राजस्थान) में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव मिले हैं। शवों के पास से पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका है कि उन्होंने बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में प्रवेश किया होगा और उनकी मौत प्यास से हुई है। बकौल रिपोर्ट्स, शव 4-5 दिन पुराने हैं।