जयपुर (राजस्थान) में एक शख्स की बदमाशों ने चाकू से 14 बार हमला कर उसकी हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा 'बदला पूरा हुआ'। हालांकि, बाद में आरोपी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरानी रंजिश के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है।