सीकर (राजस्थान) में गुरुवार देर रात कुछ नकाबपोश बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़कर अपने साथ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने एटीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर उसे रस्सियों से बांध दिया था। बैंक के अधिकारियों के मुताबिक, एटीएम में करीब ₹18.24 लाख कैश थे।