राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज़ बसों के किराए में 5 अगस्त की मध्यरात्रि से बढ़ोतरी कर दी है। साधारण बसों के किराए में 95 पैसे/किमी, मेल/एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स में ₹1.10/किमी, डीलक्स (नॉन एसी) बसों में ₹1.25/ किमी की बढ़ोतरी हुई है। रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाएं 9-10 अगस्त को रोडवेज़ बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।