पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कोलकाता में लॉ कॉलेज में एक छात्रा से हुई गैंगरेप की घटना पर कहा है, "यह घटना दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस (गृह) विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है।