नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए चार लोगों को ₹14 लाख की सुपारी दी थी और हत्या को अंजाम हनीमून के दौरान देना था। बकौल रिपोर्ट, जब हत्यारे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए तो सोनम ने उन्हें और ललचाया और गुस्से में कहा, "मार दो इसे, ₹20 लाख दूंगी।"