मेघालय प्रशासन ने इंदौर (एमपी) के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पूर्वी खासी ज़िले में पर्यटकों के लिए गाइड रखना अनिवार्य कर दिया है। ज़िले के उपायुक्त रोसेटा कुरबाह ने बताया कि पर्यटकों को पर्वतारोहण के दौरान पंजीकृत गाइड की सेवाएं लेना ज़रूरी होगा और नियम तोड़ने पर जुर्माना या रास्तों पर जाने पर प्रतिबंध लग सकता है।