बिहार के राजगीर में मौजूद घोड़ा कटोरा झील छोटी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और इसका दृश्य काफी मनमोहक व आकर्षण भरा है। बिहार सरकार ने हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया कि यहां मगध के राजा जरासंध का घुड़साल हुआ करता था इसलिए इस जगह का नाम घोड़ा कटोरा पड़ा। झील के बीचों-बीच भगवान बुद्ध की प्रतिमा मौजूद है।