कुंडा (यूपी) से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने गवाहों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। भानवी ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए ट्वीट किया है, "उनके (पति) अन्याय और पाप का घड़ा भर चुका है...न्याय हुआ तो उन्हें जेल भी जाना होगा।" दोनों के तलाक का मामला चल रहा है।