राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े सबूत मिटाने को लेकर शिलोम जेम्स नामक प्रॉपर्टी डीलर की गिरफ्तार हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स ने सोनम का काला बैग जलाकर फेंका था व एफएसएल टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए जले हुए बैग के टुकड़े व अन्य सामान एकत्र किया है। बकौल रिपोर्ट्स, बैग में पिस्टल, ₹5 लाख कैश व गहने थे।