उजाला यादव नामक महिला ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सोनम रघुवंशी और उसने वाराणसी से गाज़ीपुर तक एक ही बस में सफर किया था। बकौल महिला, सोनम उसके साथ ही बैठी थी और जब वह राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी रील्स देख रही थी तो सोनम ने गुस्से में 'फालतू चीज़ें मत देखो' कहा था।