राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद बुधवार को राजा के घर पहुंचा और ऑनलाइन सामने आए वीडियो में राजा की मां और गोविंद फफक-फफक कर रोते दिख रहे हैं। बकौल गोविंद, यदि बहन दोषी है तो उसे फांसी की सज़ा होनी चाहिए। गोविंद ने बहन के राज संग प्रेम संबंध की जानकारी से इनकार किया।