रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से गहनों से भरा बैग बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि बैग में कुछ दस्तावेज़ों के अलावा एक लैपटॉप भी मिला है। जेम्स की निशानदेही पर शिलॉन्ग पुलिस रविवार को इंदौर से रतलाम गई थी।