सूर्यवंशी राजा हरिश्चंद्र के बेटे रोहितशय ने कैमूर (बिहार) स्थित रोहतासगढ़ क़िला का निर्माण कराया था। 28 वर्ग मील तक फैले इस किले में 83 दरवाज़े हैं जिनमें मुख्य चार- घोड़ाघाट, राजघाट, कठौतिया घाट व मेढ़ा घाट हैं। रंग महल, शीश महल, पंच महल, खूंटा महल, आइना महल, रानी का झरोखा, मानसिंह की कचहरी आज भी किले में मौजूद हैं।