ईरान ने रविवार को बताया कि फोर्दो, नतांज और इस्फहान स्थित उसके परमाणु स्थलों पर रेडिएशन के कोई संकेत नहीं मिले हैं। ईरान ने अपने बयान में कहा है कि उन स्थानों के आसपास रहने वाले निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना ने इन तीनों परमाणु स्थलों पर एयर स्ट्राइक की है।