एक भारतीय छात्र ने दावा किया है कि उसके द्वारा रेडिट अकाउंट का खुलासा नहीं करने को लेकर उसका F-1 वीज़ा अस्वीकार कर दिया गया है। बकौल छात्र, उसका अकाउंट सार्वजनिक होने के बावजूद इंटरव्यू लेने वाली अधिकारी को वह प्राइवेट लगा। उन्होंने छात्र को 221(g) का स्लिप जारी कर सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को सार्वजनिक करने को कहा है।