रात में लंबा सफर करने से पहले कार की जांच कर लें, फ्यूल टैंक भरवा लें, अतिरिक्त टायर, फर्स्ट एड किट, टॉर्च जैसी ज़रूरी चीजें रखें। पर्याप्त नींद लें, हर 2 से 3 घंटे पर ब्रेक लें, हल्का नाश्ता करें और पानी पीते रहें। सुनसान जगहों पर गाड़ी ना रोकें, मोबाइल को चार्ज रखें और लो बीम का उपयोग करें।