दुबई की एक ब्रोकरेज फर्म रातों-रात गायब हो गई जिससे कई भारतीयों समेत निवेशकों को लाखों दिरहम का नुकसान हुआ है। दुबई के बिजनेस बे में कुछ हफ्ते पहले तक गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स का ठिकाना रहे कैपिटल गोल्डन टॉवर के सुइट नंबर 302 के बाहर केवल एक बाल्टी में पोछा और कचरे का काला थैला मिला है।