अंबानी परिवार ने गुरुवार को 'एंटीलिया चा राजा' की विदाई की और विसर्जन के दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को फूल मारने लगे तो राधिका का बॉडीगार्ड अपने हाथ से उनका चेहरा बचाता दिखा। राधिका ट्रक में बप्पा के साथ थीं और उनके पति अनंत पीछे चल रहे थे। इंस्टाग्राम यूज़र्स ने बॉडीगार्ड के जेस्चर की तारीफ की।