ऐक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया, "दोनों तलाक के दौरान हमने अलग-अलग वकील नहीं रखें थे। (हमारा) सिर्फ एक ही वकील था।" उन्होंने कहा, "यह लड़ाई नहीं थी, बस 2 लोग साथी के तौर पर अलग हो रहे थे।"