एआई कंपनी ऐंथ्रोपिक ने सुरक्षा रिपोर्ट में बताया है कि उनके क्लॉड ओपस 4 मॉडल ने एक इंजीनियर को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। एआई मॉडल ने इंजीनियर को धमकी दी कि उसके बदले नया एआई सिस्टम लाने पर वह उसका अफेयर उजागर कर देगा। दरअसल, टेस्टिंग में मॉडल को इंजीनियर के अफेयर के संकेत वाले ई-मेल भेजे गए थे।