योगगुरु रामदेव ने अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन पर कहा है, "उनका हार्डवेयर ठीक था, सॉफ्टवेयर गड़बड़ था। लक्षण ठीक थे, सिस्टम खराब था।" उन्होंने आगे कहा, "अंदर से हमारा ताना-बाना मज़बूत होना चाहिए…मनुष्य की सहज आयु सिर्फ 100 साल नहीं…बल्कि 150-200 साल है।" बकौल रामदेव, अगर इंसान अपना खान-पान सही रखे तो वह 100 साल तक बूढ़ा नहीं होगा।