ऐक्टर राम कपूर ने खुद के अमीर होने को लेकर बताया है, "मैं इन्वेस्टमेंट, प्रॉपर्टीज़ में लगा रहता हूं...निवेश से ही आप अमीर से अमीर बनते जाते हैं।" उन्होंने कहा, "अगर निवेश सही हो...तो कल्पना से परे पैसा हो सकता है...बैंक अकाउंट में पड़ा पैसा डेड मनी है...अगर आप इसका सही इस्तेमाल कर पाए तो हर 3-साल में डबल करोगे।"