रेमंड रियल्टी की लिस्टिंग से पहले रेमंड के शेयरों में पिछले 6 दिन में 30% तक की तेज़ी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसका कारण रियल्टी बिज़नेस का अलग होना और नई योजनाओं पर निवेशकों की उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि रेमंड से उसका रियल एस्टेट बिज़नेस (रेमंड रियल्टी लिमिटेड) 1 मई को अलग हो गया था।