इटावा (यूपी) में पिछड़ी जाति के एक कथावाचक का सिर मुंडवाए जाने के मामले पर कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। विश्वास ने कहा, "जो किसी को कथा करने से रोकता है...उसे धर्म नहीं पता है।" उन्होंने कहा, "ब्राह्मणों की कर्म-कांड पद्धतियां जिन 2 किताबों (रामायण-महाभारत) में हैं...एक महर्षि वाल्मीकी और दूसरी वेदव्यास ने लिखी हैं...दोनों ब्राह्मण नहीं हैं।"