रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने सरकारी खनन कंपनी आईआरईएल से घरेलू आपूर्ति करने और चीन पर निर्भरता कम करने के लिए जापान को रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात पर 13-वर्ष पुराने समझौते को निलंबित करने को कहा है। गौरतलब है, चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल/मैगनेट की सप्लाई कम किए जाने के बाद ऑटो इंडस्ट्री में संकट छाया हुआ है।