Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रियल एस्टेट में निवेश के लिए शीर्ष 10 वैश्विक केंद्रों में शामिल है भारत: रिपोर्ट
short by Vipranshu / on Saturday, 14 June, 2025
कोलियर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत रियल एस्टेट और विकास स्थलों में क्रॉस-बॉर्डर निवेश के लिए शीर्ष-10 वैश्विक बाज़ारों में 7वें स्थान पर है। बकौल रिपोर्ट, भारत ने 12-महीने में $735 मिलियन का क्रॉस-बॉर्डर निवेश आकर्षित किया। क्रॉस-बॉर्डर निवेश में भारत का शेयर (1.5%) कम होने के बावजूद उसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख निवेश गंतव्य माना जाता है।
read more at Moneycontrol