रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में दिल्ली-पटना-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सर्वे पूरा हो गया है और सर्वे रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंप दी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, पटना, आसनसोल और हावड़ा में स्टेशन बनाए जाएंगे। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली से पटना पहुंचने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा।