रेलवे भर्ती बोर्ड ने 4,208 पदों वाली आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा के ज़रिए 42,143 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के चरणों से गुज़रना होगा। आरआरबी पोर्टल पर अभ्यर्थी शुक्रवार शाम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।