रेलवे सेक्टर की कंपनी टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग, रेल विकास निगम (आरवीएनएल) के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएगी। इस नए वेंचर का ध्यान मुख्यतः वैगन, कोच, ट्रेनसेट, मेट्रो कोच और अन्य स्पेशल रेलवे इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंस पर रहेगा। समझौते के अनुसार, नई कंपनी में आरवीएनएल के पास 51% और टेक्समैको रेल के पास 49% हिस्सेदारी रहेगी।