सोेशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें रेलवे स्टाफ द्वारा ट्रेन के पुराने कोच का किया गया मेकओवर दिख रहा है। वीडियो को अजीत सिंह नामक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में कोच की सीट पर गद्दे लगाकर, बीच में बेड व सोफा आदि के साथ-साथ अलमारी, कूलर, एसी, टीवी जैसी सुविधाएं भी दिख रही हैं।