पटना (बिहार) में मंगलवार रात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार कर रही एक महिला को गनपॉइंट पर अगवा कर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार 2 आरोपी, महिला को गनपॉइंट पर स्टेशन के पास कमरे में ले गए थे। बकौल पुलिस, सूचना मिलने पर आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया गया।