Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है सरकार का रील कॉन्टेस्ट जिसमें मिलेगा ₹15,000 तक का इनाम?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday, 18 July, 2025
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के 10 साल होने पर सरकार ने रील कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें प्रतियोगियों को 1-1 मिनट की रील्स बनानी होंगी। बकौल सरकार, प्रतियोगी विभिन्न सेवाओं पर डिजिटल इंडिया के प्रभाव और उमंग व डिजिलॉकर जैसे प्लैटफॉर्म्स के अनुभव पर रील्स बना सकते हैं। यह प्रतियोगिता 1 अगस्त तक चलेगी और शीर्ष 10 विजेताओं को ₹15,000-₹15,000 मिलेंगे।