Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
रिलायंस की एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी, 24 गुना हुआ निवेश
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना को फिर से शुरू किया है। रिलायंस ने बैंक ऑफ अमेरिका (बीओएफए) को यह डील संभालने का ज़िम्मा दिया है। रिलायंस ने 2008 में यह हिस्सेदारी ₹500 करोड़ में खरीदी थी और डिविडेंड समेत यह निवेश अब 24 गुना बढ़कर ₹11,141 करोड़ हो गया है।