रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने सोलर पैनलों के निर्माण के लिए अपनी पहली इकाई जामनगर (गुजरात) में शुरू कर दी है और कंपनी बैटरी भंडारण उत्पादन सुविधाओं का निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। गौरतलब है, जामनगर में रिलायंस 5,000 एकड़ में 'गीगा फैक्ट्रियां' बना रही है जहां फोटोवोल्टिक मॉड्यूल, बैटरी, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र और ईंधन सेल उत्पादित होगा।