रिलेशनशिप में 'ऑर्बिटिंग' टर्म ब्रेकअप के बाद के व्यवहार को दर्शाता है। 'ऑर्बिटिंग' का मतलब है कि पार्टनर संपर्क तोड़ने के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए आपकी ज़िंदगी में वर्चुअली प्रेजेंट रहता है। वह आपके पोस्ट लाइक करता है, स्टोरीज़ देखता है, कमेंट करता है लेकिन बातचीत नहीं करता। यह व्यवहार ऐसा लगता है जैसे वह आपके ऑरबिट में है।