उत्तर प्रदेश पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी कंटेंट और भ्रामक पोस्ट फैलाने के आरोप में 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मामले में अब तक कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साइबर अपराध मुख्यालय के माध्यम से सभी 40 अकाउंट्स को ब्लॉक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।