यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को दावा किया कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी हिस्से में यूक्रेनी सैनिकों को रूस की ओर से लड़ रहे विदेशी 'भाड़े के सैनिकों' का सामना करना पड़ रहा है। इन सैनिकों में चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और अफ्रीका के कुछ हिस्सों से आए लोग शामिल हैं। बकौल ज़ेलेंस्की, वे इसका कड़ा जवाब देंगे।