एक शख्स ने X पर लिखा है कि 2-किलोमीटर दूर एक आउटलेट से जो खाना खरीदने पर ₹810 का पड़ता है, वही स्विगी पर ₹1,473 का पड़ता है। उसने आउटलेट के बिल की तस्वीर और ऐप की कीमतों का स्क्रीनशॉट शेयर कर अंतर दिखाया है। लोगों ने कहा कि होम डिलीवरी का चार्ज वाजिब है लेकिन 81% बहुत ज़्यादा है।