कुशीनगर (यूपी) में एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिवार उसे चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले गया लेकिन समय पर चिकित्सकीय सुविधा न मिलने पर उसकी मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि खेत में काम करने के बाद महिला अचानक बेहोश हो गई। एक महिला के अनुसार, कच्ची सड़क होने से ऐम्बुलेंस के आने-जाने का रास्ता नहीं है।