रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड (₹7 करोड़) में रखा गया है। आमतौर पर तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस ग्रेड में जगह मिलती है। दरअसल, कॉन्ट्रैक्ट के लिए मूल्यांकन अवधि अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक थी और तीनों ने जून 2024 में टी20I से संन्यास लिया था।